नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- UP Top News Today 6 December 2025: बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। नोएडा से लखनऊ तक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। बसपा कार्यकर्ता परिवार सहित नोएडा व लखनऊ के स्मारक व प्रेरणा स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। नोएडा में होने वाली रैली को बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहले ही रद्द कर दिया था। पहली बार मायावती ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर ही बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद कार्यकर्ताओं के साथ नोएडा में कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी नोएडा पहुंचे हैं। उधर, ...