नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- UP Top News Today 16 September 2025: देवरिया- गोरखपुर मार्ग पर सदर कोतवाली के पुरवा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। इस हादसे में बाइक सवार दो लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। किशोर को आनन-फानन में देवरिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद किशोर को लेकर परिवारीजन गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए निकल गए। वहीं हादसे में मारे गए दोनों लड़कों के रितिक और आर्यन के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। उधर, लखनऊ में मंगलवार को इंदिरानगर, गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, जानकीपुरम, पुरनिया, अहिबरनपुर, सआदतगंज, ठाकुरगंज सहित कई इलाको में स...