लखनऊ, जुलाई 20 -- UP Top News" data-vars-link-type="Auto" data-vars-page-type="story">UP Top News Today 20 July 2025: अवैध धर्मांतरण और लव जिहाद की मुहिम में प्रापर्टी से आने वाली रकम भी खूब खर्च गई। यहां के कई प्रापर्टी डीलरों ने उसे कई जमीनें खरीदवाई। इसके बदले छांगुर ने उन्हें अच्छा कमीशन दिया। एटीएस जल्दी ही रडार पर आए इन प्रापर्टी डीलरों से पूछताछ करेगी। छांगुर इन प्रापर्टी डीलरों से ज्यादा मिलता नहीं था। जरूरत पड़ने पर ये लोग बलरामपुर जाते और उसके गिरोह के दूसरे सदस्यों से सम्पर्क कर लौट आते थे। उतरौला के सुभाषनगर, छिपिया, मनकापुर रोड स्थित लालगंज इलाके में कई युवकों की पहचान की गई है जो जमीन की खरीदफरोख्त में लिप्त थे। ये लोग भी छांगुर के सम्पर्क में थे। एटीएस ने अभी इनमे से सिर्फ आधा दर्जन से ही पूछताछ की है। हालांकि ईडी की भी नजर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.