नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- UP Top News Today 16 November: यूपी के बदायूं के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नवादा स्थित साईं मंदिर में बदमाशों ने मुख्य पुजारी की हत्या कर दी। मंदिर से चांदी के मुकुट गायब हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मंदिर का सीसीटीवी कैमरा तोड़कर डीबीआर अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। उधर, लखीमपुर के उचौलिया थाना क्षेत्र में रविवार आधी रात पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे उसके साथी समेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन बदमाश एक बाइक पर गांव की ओर से जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेरा डाला। देर रात बाइक सवारों को र...