नई दिल्ली, फरवरी 19 -- UP Top News Today 19 February 2025: यूपी विधानमंडल बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। आज राज्‍यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। कल यानी 20 फरवरी को सदन में वित्‍त मंत्री यूपी सरकार का बजट पेश करेंगे। कल पहले दिन विधानसभा में काफी हंगामा देखने को मिला था। आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं। महाकुंभ 2025 में 18 फरवरी तक 55.56 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई। आज सुबह 8 बजे तक 30.94 लाख से ज़्यादा लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार उमड़ रही है। इस बीच महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने एएनआई से बातचीत में बताया कि पुलिस की तैनाती बहुत अच्छी है। कही किसी को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है। ट्रैफिक की स्थिति भी अच्छी है। उन्‍होंने कहा कि हमारी पार्किंग सभी एक्टि...