नई दिल्ली, जुलाई 29 -- UP Top News Today 29 July 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज में समीक्षा बैठक की। सर्किट हाउस में बुलाई गई इस बैठक में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के अलावा प्रयागराज और विन्ध्यांचल मंडल के सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्य मौजूद रहे। प्रयागराज के बाद सीएम योगी गोरखपुर पहुंचे। यहां गोरखनाथ मंदिर में नाग पंचमी के मौके पर प्रदेशीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोरखपुर, जौनपुर, आगरा, वाराणसी, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, आजमगढ़, गोंडा सहित प्रदेश के विभिन्न मंडलों, खेल छात्रावासों और स्पोर्ट्स कॉलेजों से आए 300 से अधिक पहलवानों ने दांव-पेच दिखाए। सीएम योगी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को पुरस्कृत करेंगे।प...