नई दिल्ली, फरवरी 23 -- UP Top News Today 23 February 2025: महाकुंभ 2025 में तीन दिन बचे हैं। इसके मद्देनज़र महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है। मेला 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ प्रयागराज के साथ अयोध्‍या में रामलला और वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अयोध्‍या के कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा, "महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। अयोध्या में भी बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। हम लोगों को अयोध्या में नियमित अंतराल पर आने देते हैं ताकि भीड़भाड़ न हो। पर्याप्त संख्या में होल्डिंग एरिया और पार्किंग का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि कहीं पर भी अव्यवस्था न हो। अभी तक व्यवस्था ठीक चल रही है। महाशिवरात्रि के दिन और उसके अगले दिन थोड़ी ज्यादा भीड़ बढ़ सकती है। हम ...