नई दिल्ली, जून 25 -- UP Top News Today 25 June 2025: यूपी में समय से पहले दस्तक देने के बाद मानसून सुस्त पड़ गया है। सूबे में बारिश कुछ जिलों तक ही सीमित है, बाकी में फुहारें ही पड़ रही हैं। इसकी वजह मध्य प्रदेश के ऊपर बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र है। मानसून आमद से मंगलवार तक यह यूपी से गुजर रही नम हवा को खींच रहा था पर अब यह कमजोर पड़ चुका है। ऐसे में मौसम विभाग ने 73 जिलों के लिए बिजली गिरने की आशंका के साथ हल्की से सामान्य बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है। शामली, मुफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, जालौन झांसी, ललितपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। उधर, यूपी पुलिस के लिए गुड न्यूज है। उन्हें अब हफ्ते में एक दिन साप्ताहि...