नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- UP Top News Today 30 November 2025: पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल की अंत्येष्टि रविवार को कानपुर भैरोघाट पर होगी। इसमें कांग्रेस पार्टी के साथ ही अन्य दलों के भी सियासी दिग्गजों के पहुंचने की संभावना है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को श्रीप्रकाश के छोटे बेटे गौरव से फोन पर बात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया। दूसरी ओर फिल्म अभिनेता रजा मुराद भी यहां पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी श्रद्धांजलि दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन पर पूरे शहर में शोक की लहर है। पार्थिव देह के दर्शन के लिए शनिवार को पोखरपुर स्थित उनके आवास पर दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। लखनऊ-दिल्ली समेत कई शहरों से भी कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता पहुंचे। उधर, निषाद पार्टी के फंड से...