लखनऊ, नवम्बर 26 -- UP Top News Today 26 November 2025: रामपुर के शाहबाद में पुलिस और गोतस्करों के बीच बुधवार तड़के मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में दो गोतस्कर पैर में गोली लगने से जख्मी हो गए। जबकि उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। दोनों घायल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें एक शाहबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। बुधवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि आपराधिक किस्म के कुछ लोग रामगंगा नदी के आसपास मौजूद हैं। पुलिस चेकिंग के दौरान बमनपुरी श्मशान घाट के सामने टाटा ऐस वाहन ढकुरिया की ओर से आ रहा था। आरोप है कि रोकने के प्रयास पर वाहन में सवार लोगों ने एकाएक पुलिस टीम पर फायर झोंक दिए। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग शुरू की, जिसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी और वे जख्मी हो गए। इसी ब...