नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- UP Top News Today 8 November: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की सुबह वाराणसी से देश को चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी। इनमें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-नई दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदेभारत एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके साथ ही अब वाराणसी और खजुराहो के बीच सीधी कनेक्टिविटी हो गई है। खजुराहो जाने वाली यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन वाराणसी से चलने या गुजरने वाली आठवीं वंदेभारत एक्सप्रेस है। यह विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी और चित्रकूटधाम कर्वी होकर खजुराहो पहुंचेगी। उद्घाटन के दिन यह ट्रेन स्पेशल सेवा के रूप में चली है। इसमें स्कूली बच्चे, मीडियाकर्मी और अन्य अतिथि सवार हैं। यात्रा के दौरान खानपान की व्यवस्था इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से की गई है।पढ़ें यूपी की टॉप ...