लखनऊ, दिसम्बर 25 -- UP Top News Today 25 December 2025: पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी की राजधानी लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल की सौगात देंगे। अटल बिहारी वाजपेयी की आज 101 वीं जयंती है। इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की मूर्तियों का भी अनावरण करेंगे। नोएडा में जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तैयार हो गया है। सीएम योगी ने विधानसभा में जानकारी दी है कि यूपी में देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा अगले महीने शुरू हो जाएगा। योगी ने इसे विकास का प्रतीक बताया है।पढ़ें यूपी की टॉप न्यूजपीएम मोदी आज देश को देंगे प्रेरणा स्थल की सौगात, कभी था कूड़े का ढेर, लोग बदल लेते थे रास्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को लखनऊ आ रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी की 101 वीं ...