नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- UP Top News Today 23 April 2025: पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्‍या को लेकर पूरे देश और दुनिया से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उत्‍तर प्रदेश भी गम और गुस्‍से में है। इस हमले में कानपुर के शुभम भी मारे गए हैं। 12 फरवरी को ही उनकी शादी हुई थी। शुभम अपनी पत्‍नी एशन्‍या और दोनों के परिवारों के साथ कश्‍मीर घूमने गए थे। हमले के बाद आतंकियों ने एशन्‍या से कहा कि आपको जिंदा छोड़ रहे हैं जाकर अपनी सरकार से बताया कि क्‍या हुआ था। एशन्‍या ने परिजनों से बातचीत में बताया कि शुभम के हाथ का कलावा देखकर आतंकियों ने उनका नाम पूछा और शुभम सुनते ही उनकी कनपटी में गोली मार दी। शुभम को घुटनों पर बैठा कर गोली मारी गई। उधर, अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस बुधवार को परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे। वह लगभग तीन घंट...