लखनऊ, दिसम्बर 17 -- UP Top News Today 17 December 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक महिला का हिजाब खींचने के बाद विवाद छिड़ा हुआ है। इसी बीच संजय निषाद ने विवादित बयान देते हुए कहा कि नकाब छू दिया तो इतना हो गया, कहीं और छूते तो क्या हो जाता। इस बयान के बाद संजय निषाद ने अपने पक्ष में सफाई भी पेश की। यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला जाना है। इसको लेकर शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। साथ ही स्टेडियम के आस-पास और कई अन्य रास्तों पर रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। दर्शकों की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था भी की गई है।पढ़ें यूपी की टॉप न्यूजकहीं और छू देते तो क्या हो जाता; नीतीश के नकाब खींचने पर बोले संजय निषाद, फिर सफाई दी बिहार के मुख्यमंत्री न...