नई दिल्ली, जुलाई 29 -- UP Top News Today 29 July 2025: नाग पंचमी पर आयोजित प्रदेशीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन सोमवार को रोमांचक मुकाबले हुए। गोरखनाथ मंदिर परिसर में चल रही दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोरखपुर, जौनपुर, आगरा, वाराणसी, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, आजमगढ़, गोंडा सहित प्रदेश के विभिन्न मंडलों, खेल छात्रावासों और स्पोर्ट्स कॉलेजों से आए 300 से अधिक पहलवानों ने दांव-पेच दिखाए। वीर अभिमन्यु 55-65 किलोग्राम वर्ग के मुकाबलों में गोरखपुर के जनार्दन यादव ने शिवाचन्द्र कानपुर को हराया। आगरा के धर्मवीर ने बरेली के अभिनव को पटखनी दी। वाराणसी के यशपाल ने स्पोर्ट्स कॉलेज के हिमांशु को परास्त किया, जबकि स्पोर्ट्स कॉलेज के कृष्णा ने कानपुर के शिवधर को शिकस्त दी। गोरखपुर आने से पहल सीएम योगी प्रया...