नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- UP Top News Today 24 October 2025: वाराणसी ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वुजूखाना के ताले पर लगे फटे कपड़े को बदलने की अनुमति देने को लेकर बुधवार को जिला अदालत में गहमागहमी रही। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने सुनवाई के दौरान जिला प्रशासन को मौखिक निर्देश देते हुए कहा कि चूंकि सुप्रीम कोर्ट ने वुजूखाना के संरक्षण और सुरक्षा की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को सौंपी है, इसलिए वह दोनों पक्षों की सहमति लेकर स्वयं फटा हुआ कपड़ा बदल सकते हैं। उधर, उत्तर प्रदेश में जीरो पावर्टी अभियान को एक मिशन के रूप में संचालित करने का संकल्प लिया गया है। इसका उद्देश्य राज्य के हर गरीब परिवार को सरकारी योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ दिलाना, ताकि कोई भी परिवार बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहे। इसके तहत पहले चरण में जहां सात प्रमुख योजनाओं (राश...