नई दिल्ली, जून 16 -- UP Top News Today 16 June 2025: यूपी के देवरिया के बरहज में सरयू नदी में स्नान करने गए सगे भाईयों समेत तीन युवकों की डूबने से सोमवार की सुबह मौत हो गई। तीनों युवक गोरखपुर के रहने वाले थे। वे अपने नाना के जन्मदिन में हिस्सा लेने बरहज आए थे। बरहज नगर के पटेल नगर के रहने वाले तुफानी बांसफोर का जन्मदिन रविवार की रात था। जन्मदिन मनाने के लिए गोरखपुर के मोहद्दीपुर की रहने वाली बेटी के बेटे प्रदीप (उम्र 24 वर्ष) पुत्र संजय बांसफोर, रोहित (उम्र 20 वर्ष) पुत्र संजय बांसफोर और बंटी (उम्र 21 वर्ष) पुत्र रंजय बांसफोर बरहज के पटेल नगर आए हुए थे। सोमवार की सुबह तीनों स्नान करने के लिए बरहज के थाना घाट स्थित सरयू नदी में गए थे। उधर, यूपी विधान परिषद के कुछ सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिक्षकों को छुट्टी में स्...