नई दिल्ली, जुलाई 3 -- UP Top News Today 3 July 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी। लखनऊ के लोकभवन में आयोजित इस बैठक में लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है। उधर, राजधानी लखनऊ में बुधवार रात अपने ससुर और सास को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार देने वाले हत्यारोपी दामाद से पुलिस की पूछताछ जारी है। यह वारदात आलमबाग के गढ़ी कनौरा विजयनगर में हुई। पुलिस के अनुसार हत्यारोपी जगदीप की शिक्षिका पत्नी मनमुटाव के चलते इस साल अप्रैल महीने से अपने माता-पिता के पास रह रही थी। हत्यारोपी अपनी पत्नी को लेने पहुंचा था। इसी बात को लेकर विवाद और मारपीट हुई। सास-ससुर ने बचाने का प्रयास किया तो जगदीप ने चाकू से गोदकर दोनों की हत्या कर दी।पढ़ें यूपी की टॉ...