नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- UP Top News Today 09 December 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। उन्होंने गलवार को वह फर्टिलाइजर स्थित सैनिक स्कूल में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बने ऑडिटोरियम का लोकार्पण और उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम, पिपरौली में राजकीय आईटीआई का का लोकार्पण करेंगे। वहीं 10 दिसंबर को एमपी शिक्षा परिषद के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को सुबह 10 बजे सैनिक स्कूल में ऑडिटोरियम का उद्घाटन करने के साथ उनकी प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इसका निर्माण सैनिक स्कूल प्रोजेक्ट के तहत राज्य सरकार ने कराया है। उधर, लखनऊ-सहारनपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार से नियमित रूप से चलेगी। इसका संचालन लखनऊ से सोमवार और सहारनपुर से मंगलवार को नह...