नई दिल्ली, फरवरी 18 -- UP Top News Today 18 February 2025: यूपी विधानसभा के बजट सत्र की आज शुरुआत हो रही है। राष्‍ट्रपति के अभिभाषण से पहले ही विपक्ष के विधायकों ने महाकुंभ हादसे और अन्‍य मुद्दों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है। विपक्षी विधायक हाथों में तख्तियां और नैतिकता का अस्थि कलश लेकर पहुंचे हैं। वे चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए हैं। सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे दोनों सदनों के सदस्यों के समक्ष राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण होगा। इसमें वह राज्य सरकार की उपलब्धियों और नीतियों की चर्चा करेंगी। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना गुरुवार 20 फरवरी को सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। यह योगी सरकार का 9वां बजट होगा। उधर, विपक्ष ने बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है। माना जा रहा है कि सपा महाकुंभ हादस...