लखनऊ, जुलाई 20 -- UP Top News Today 20 July 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ के दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी ने कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पा वर्षा की। हरिद्वार से आने वाले कांवड़ियों का विशाल रेला मेरठ से होते हुए गुजर रहा है। हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक कांवड़ियों की धूम है। सीएम योगी कांवड़ यात्रा के इंतजामों का निरक्षण करने के साथ हवाई सर्वेक्षण भी किया। सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर यूपी के प्रमुख शहरों में यातायात पुलिस ने वाहनों का डायवर्जन और पार्किंग स्थल तय किए हैं। 20 जुलाई की रात 11 बजे से अगले दिन यानी कि 21 जुलाई की रात 12 बजे तक यह व्यवस्था प्रभावी होगी। इन शहरों में कानपुर, वाराणसी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, गढ़, हापुड़, और हाईवे से जुड़े शहर शामिल ह...