नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- UP Top News Today 28 October 2025: यूपी के चंदौली में मंगलवार की सुबह छठ घाट पर जा रहे सास-बहू और पोते को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंद दिया। ये तीनों सुबह छठ घाट पर पूजा के लिए जा रहे थे। तीनों पैदल ही घाट की ओर जा रहे थे। पीछे से आई तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्‍हें रौंद दिया। उधर, छठ महापर्व के दौरान मंगलवार भोर में गोरखपुर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डूबने की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना गोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डाड़ी खास की है, जहां बनिया पोखरे पर छठ पूजा देखने पहुंचे चंदन (35 वर्ष) पुत्र बाबूलाल की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। परिजन व ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी घटना बड़हलगंज थाना क्...