नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- UP Top News Today 4 दिसम्बर 2025: गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, के 'संस्थापक-सप्ताह समारोह-2025' का उद्घाटन आज से हो गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विकसित भारत किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं, किसी एक जाति के लिए नहीं, 140 करोड़ भारतीयों का भारत होगा, हम सभी भारतीयों का भारत होगा। उसे भारत के निर्माण के लिए ही, उसे भारत के प्रति अपनी संकल्पना को अपनी भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए ही महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापकों ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना की और उसके साथ जुड़े। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ले. जनरल योगेन्द्र डिमरी मौजूद रहे। सात दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में विविध प्रकार की अकादमिक...