नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- UP Top News Today 2nd November 2025: बाराबंकी के कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में 6 दिन पूर्व महमूदपुर बनौगा गांव में घरेलू सिलेंडर से कार में रिफिलिंग करते समय आग लग गई थी। जिसमें झुलसी मंजू (35) पत्नी दिनेश की इलाज के दौरान सिविल अस्पताल लखनऊ में मौत हो गई मौत से घर में कोहराम मच गया। दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर बनौगा गांव में 6 दिन पूर्व सोमवार को दिनेश के घर के सामने पेड़ के नीचे दो मारुति वैन में घरेलू सिलेंडर से रिफलिंग करते समय आग लग गई थी। जिसमें मंजू और पप्पू झुलस गए थे। दोनों का लखनऊ में इलाज चल रहा था। शनिवार की रात मंजू की इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में मौत हो गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान मंजू की मौत हुई है। लखनऊ में ही पोस्टमार्टम हुआ है। उधर, अपनी जनता प...