नई दिल्ली, जुलाई 13 -- UP Top News Today 13 July 2025: यूपी के महाराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के टोला मेहाभार में शनिवार की सुबह एक युवक का बिना कपड़ों के शव मिला है। शव के पास से एक बोतल में लाल रंग का तरल पदार्थ, 50 रुपये नकद, खैनी की पुड़िया, फेस क्रीम और एक डेटा केबल बरामद हुआ है। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाए। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। उधर, संतकबीरनगर जिले के बेलहर क्षेत्र के पड़रिया गांव के पास शनिवार की शाम आमी नदी में एक महिला डूब गई। साथ में गई जेठानी की गुहार पर आस-पास के लोग जुट गए। सूचना पर एसडीएम मेंहदावल, नायब तहसीलदार और एसओ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुला कर नदी में डूबी महिला की तलाश शुरू करा दी। गोताखोरों के अ...