नई दिल्ली, जून 24 -- UP Top News Today 24 June 2025: वाराणसी के होटल ताज में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक चल रही है। यह बैठक पहली बार राजधानी से बाहर वाराणसी में हो रही है। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मौजूद हैं। इसके अलावा चारों राज्यों के मुख्य सचिव, नीति आयोग, अंतरराज्यीय परिषद के प्रतिनिधि और लगभग 100 विशिष्टजन बैठक में भाग ले रहे हैं। इसके पहले आज सुबह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर और संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। उधर, आज उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। प्रदेश के पश्...