नई दिल्ली, फरवरी 15 -- UP Top News Today 14 February 2025: काशी-तमिल संगमम्: 03 का शनिवार को नमोघाट पर शुभारंभ होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहेंगे। तमिलनाडु से दो सौ प्रतिनिधियों का पहला दल विशेष ट्रेन से बनारस स्टेशन पहुंचा है। इनमें छात्र, शिक्षक और लेखक शामिल होंगे। दस दिनी आयोजन के दौरान छह समूहों में कुल 12 सौ प्रतिनिधि काशी आएंगे। यहां परंपरागत ढंग से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अबकी संगमम् की थीम ऋषि अगस्त्य और महाकुंभ को रखा गया है। ऋषि अगस्त्य का काशी और तमिलनाडु से गहरा जुड़ाव रहा तो महाकुंभ समसामयिक वैश्विक आयोजन है। इन दोनों से तमिल प्रतिनिधियों को जोड़ने की योजना है। अपनी यात्रा के दौरान प्रतिनिधि काशी के ऐतिहासिक स्थलों, धरोहरों ...