नई दिल्ली, जून 17 -- UP Top News Today 17 June 2025: यूपी पुलिस लगातार ऐक्शन मोड में है। सोमवार की रात भर और मंगलवार की भोर में अलग-अलग जिलों में यूपी पुलिस बदमाशों से मोर्चा लेती रही। इस दौरान पुलिस ने कानपुर, कुशीनगर, बरेली और बहराइच में एनकाउंटर में कई बदमाशों का सामना किया। इस दौरान पुलिस की गोली से घायल होने के बाद कई बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। कानपुर के गोविंदनगर के सराफा कारोबारी अनिल कुमार गुप्ता पर गोली चलवाकर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। मंगलवार को भोर में कुशीनगर पुलिस की शातिर बदमाशों से हाटा कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। इसमें पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। ये दोनों उड़ीसा के जाजपुर अंतरराज्यीय बदमाश...