नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में सोमवार को कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। कंगना की ओर से उनकी सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता अनसूया चौधरी की तबियत खराब होने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। बहस के लिए अगली तिथि नियत करने का आग्रह किया। इस पर वादी के अधिवक्ता ने ऐतराज जताया। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 24 अप्रैल नियत की है। पिछली तारीख पर कंगना की ओर से उनकी सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता और स्थानीय अधिवक्ता ने लिखित बहस दाखिल की थी। वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर को कंगना रनौत के खिलाफ परिवाद प्रस्तुत किया था। आरोप लगाया गया कि हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत ने 26 अगस्त 2024 को एक बयान में किसानों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी, जो उनके और लाखों किसानों की भा...