नई दिल्ली, मार्च 5 -- UP Top News Today 05 March 2025: औरंगजेब को अच्‍छा शासक बताकर सपा नेता अबू आजमी चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। बुधवार को सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी विधान परिषद में अपने संबोधन के दौरान इस बयान के लिए समाजवादी पार्टी को जमकर घेरा। उन्‍होंने कहा कि इस्‍लामीकरण करने वाले को सपा आदर्श मानती है। समाजवादी, औरंगजेब को नायक मानते हैं। यह पार्टी लोहिया के विचारों से कोसों दूर है। औरंगजेब क्रूर शासक था। उसने अपने पिता को ही जेल भेज दिया था। उधर, बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल को बसपा का राष्‍ट्रीय समन्‍वयक बनाया है। 72 घंटे पहले ही उन्‍होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को हटाकर अपने भाई और आकाश के पिता आनंद कुमार को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया था। अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल नेशनल कोआर्डिनेटर होंगे। म...