नई दिल्ली, जुलाई 18 -- UP Top News Today 18 July 2025: यूपी के फर्रुखाबाद में शुक्रवार तड़के पुलिस ने दरिंदगी के आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया। मारे गए आरोपी मनु पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस के मुताबिक मनु पर पहले भी अपहरण और हत्या जैसी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। शुक्रवार तड़के एनकाउंटर के दौरान जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल मनु को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, धर्मांतरण के धंधेबाज छांगुर बाबा और उसके गुर्गों पर ऐक्शन तेज हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के खिलाफ गुरुवार तड़के बड़ी कार्रवाई की। मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत ईडी ने बलरामपुर के उतरौला में 12 और मुम्बई में दो और लखनऊ में एक ठिकाने पर छापा मारा। बलरामपुर के उतरौला में सी...