नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- UP Top News Today 13 October 2025: यूपी के मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार अलसुबह कुख्यात अपराधी सहजाद उर्फ निक्की को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। आरोपी पर आठ मुकदमे दर्ज थे। आरोपी शहजाद 6 साल की बच्ची से गैंगरेप के मामले में भी वांटेड था। अभी 2 दिन पहले ही आरोपी ने बहसूमा में पीड़िता के घर पर फायरिंग की थी। बहसूमा थाना क्षेत्र निवासी शहजाद कुख्यात अपराधी था। उसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज थे। इसी साल जनवरी माह में आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर 6 साल की बच्ची से गैंगरेप भी किया था। आरोपी शहजाद पूर्व में भी एक बच्ची से रेप के मामले में 5 साल जेल में रहा था। उधर, फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने सोमवार की देर शाम नौ साल की बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले अभियुक्त को चंद घंटों मे...