नई दिल्ली, जून 18 -- UP Top News Today 18 June 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान एक-एक फरियादी के पास जाकर उनकी शिकायतें सुनीं। सीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के तत्काल समाधान का आदेश दिया। सीएम योगी का आज दिल्ली जाने का भी कार्यक्रम है। बताया जा रहा है कि वह वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण के लिए आमंत्रण देंगे। सीएम योगी, दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। उधर, यूपी में आज भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार वैसे तो पूरे प्रदेश में मौसमी गतिविधियां बनी रहेंगी जिससे आंधी-बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं। 23 जून तक पूरे प्रदेश के लिए अलर्ट है। पूर्वी में ऑरेंज तो पश्च...