नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- UP Top News Today 24 November 2025: यूपी के संभल में 24 नवंबर, 2024 को हुई हिंसा के एक साल पूरे होने पर संभल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एक साल पहले जब शाही जामा मस्जिद में सर्वे करने के लिए एक सर्वेक्षण टीम पहुंची थी, तब पथराव की घटना हुई थी। संभल में भड़की हिंसा ने पूरे शहर को हिला दिया था। इस हिंसा में चार लोगों की जान गई थी। पुलिस ने इस मामले में 12 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए। मामले में 133 आरोपितों को पुलिस जेल भेज चुकी है। लगातार हुई कार्रवाइयों का असर यह हुआ कि शहर में अब हालात सामान्य हो चुके हैं। त्योहारों और जुमे की नमाज के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाता है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। उधर, रामनगरी अयोध्या सज-धज कर तैयार है। 25 नवम्ब...