नई दिल्ली, फरवरी 1 -- UP Top News Today 01 February 2025: मेला क्षेत्र में शनिवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्‍तर प्रदेश के कई मंत्रियों सहित विश्व के 73 देशों के करीब 116 राजनयिक और प्रतिनिधि आ रहे हैं। महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्‍ण ने बताया कि उप राष्‍ट्रपति, मुख्‍यमंत्री और 116 राजनयिक और प्रतिनिधि मेला में जिस रास्‍ते से गुजरेंगे वहां ट्रैफिक को थोड़ी देर के लिए होल्‍ड किया जाएगा। इनके गुजरते ही ट्रैफिक सामान्‍य हो जाएगा। उधर, आज पेश होने वाले भारत सरकार के आम बजट 2025-26 से यूपी की भी जनता ने ढेरों उम्मीदें लगाईं हैं। लोग केंद्र सरकार के इस बजट से आयकर में कुछ राहत और अन्य करों का बोझ कम होने की उम्मीदें संजोए हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की निगाहें केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी और केंद्र...