नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- UP Top News Today 08 October 2025: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने के लिए रामपुर पहुंचे हैं। आजम खान 15 दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। जेल से बाहर आने के बाद अखिलेश यादव से आज उनकी पहली बार मुलाकात हो रही है। पहले अखिलेश यादव का चार्टर्ड प्लेन मुरादाबाद में हवाई पट्टी पर उतरना था लेकिन बदले कार्यक्रम के तहत यह बरेली हवाई अड्डे पर उतरा। अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से वहां से रामपुर पहुंचे। अखिलेश यादव के आगमन के मद्देनजर आजम खान के घर के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। रामपुर में प्रशासन अलर्ट पर है। मौके पर तैनात पुलिस का कहना है कि सुरक्षा और व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से उनकी तैनाती है। सिर्फ पूर्व मुख्यमं...