नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- UP Top News Today 08 October 2025: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने के लिए रामपुर पहुंच रहे हैं। आजम खान 15 दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। जेल से बाहर आने के बाद अखिलेश यादव से आज उनकी पहली बार मुलाकात होगी। अखिलेश यादव लखनऊ से निकल चुके हैं। खबर मिली है कि पहले अखिलेश यादव का चार्टर्ड प्लेन मुरादाबाद में हवाई पट्टी पर उतरना था लेकिन अब यह बरेली हवाई अड्डे पर उतरेगा। अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से वहां से रामपुर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बरेली में पांच लोगों (दो विधायक, सांसद, जिला-महानगर अध्यक्ष) को ही मुलाकात की इजाजत मिली है। वहां अखिलेश से मिलने के लिए बाहर पार्टी कार्यकर्ता इंजतार कर रहे हैं। अखिलेश यादव...