नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- UP Top News Today 19 April 2025: समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा में पहुंचे हैं। उन्‍होंने यहां पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में करणी सेना को लेकर सरकार पर निशाना साधा। कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया। बता दें कि पिछले दिनों राज्‍यसभा में सांसद रामजी सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद गुस्‍साई करणी सेना ने आगरा में क्षत्रिय सम्‍मेलन किया था। इसके पहले रामजी सुमन के घर पर तोड़फोड़ भी की गई थी। अखिलेश यादव के दौरे को देखते हुए आगरा में सुबह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। सांसद रामजीलाल के घर से लेकर रास्‍ते में जगह-जगह फोर्स की तैनाती रही। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन शनिवार...