लखनऊ, नवम्बर 26 -- UP Top News Today 26 November 2025: सैफई में अखिलेश यादव के चाचा के बेटे की शादी में पूरा यादव परिवार जुड़ा। शादी की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें अपर्णा यादव अखिलेश के पैर छूती नजर आ रही हैं। यादव परिवार की शादी से जुड़ी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। नीले ड्रम वाली पति की हत्यारोपी मुस्कान आज जेल के लिए रवाना कर दी गई है। उसने सोमवार को अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। दोनों मां-बेटी स्वस्थ हैं और अब दोनों को जेल के लिए भेजा गया है। मुस्कान ने बेटी का नाम रख लिया है। बच्ची 6 साल तक मुस्कान के साथ जेल में रहेगी।अपर्णा ने छूए अखिलेश के पैर, आर्यन-सेरिंग की शादी में सैफई में उमड़ा पूरा यादव परिवार सैफई में यादव परिवार एक बार फिर एक मंच पर नजर आया। सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई ...