नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- UP Top News Today 08 October 2025: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने के लिए रामपुर पहुंचे। दोनों की मुलाकात पर प्रदेश भर की नज़रे टिकी रहीं। दोनों के बीच क्या बातें हुईं, इसे लेकर अटकलें लगाई जाती रहीं। आजम खान 15 दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। जेल से बाहर आने के बाद अखिलेश यादव से आज उनकी पहली बार मुलाकात हुई। माना जा रहा है कि मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच पुराने गिले-शिकवे दूर किए गए। इस मुलाकात के बाद आजम खान की भविष्य की सियासत को लेकर अटकलों पर अब विराम लगने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि 23 महीने बाद पिछले दिनों जेल से बाहर आए आजम खान के बयानों को लेकर कहा जा रहा था कि वह सपा नेतृत्व से कुछ ना...