लखनऊ, जनवरी 20 -- UP Top News Today 20 January: यूपी के सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नकुड़ तहसील में अमीन पद पर तैनात अशोक ने अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों को गोली मार दी, इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। इस घटना में कक्षा नौ और दसवीं में पढ़ने वाले दो बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई। विपक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर जनता को योजनाओं को सौगात देंगे। सांसद निधि से बनी सड़कों को जहां जनता को समर्पित करेंगे वहीं आठ सड़कों का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही उमरन गांव में आयोजित चौपाल में सहभाग कर शाम को वापस दिल्ली चले जाएंगे। राहुल गांधी सुबह रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हास में सबसे पहले जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही प्रतिनिधि मंडलों से भी बात करेंगे। सभी से ...