लखनऊ, नवम्बर 21 -- UP Top News Today 21 November 2025: यूपी में योगी सरकार की पहल से किसान सम्मान निधि में रोड़ा बन रही बड़ी बाधा दूर होने का रास्ता साफ हो गया है। राजस्व परिषद ने प्रदेश के लाखों किसानों को बड़ी राहत दे दी है। अब किसान अपनी खतौनी में दर्ज नाम को आधार कार्ड के अनुसार संशोधित करवा सकेंगे। आगरा में एक युवक एक लड़की का हाथ पकड़कर यमुना में कूद गया। कूदने से पहले अपने मामा को फोन करके कहा कि पुल से बाइक ले जाना। युवक का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं, लड़की की तलाश की जा रही है। लड़के के परिवार को लड़की से जुड़ी जानकारी नहीं है।पढ़ें यूपी की टॉप न्यूजकिसान सम्मान निधि में रोड़ा बन रही बड़ी बाधा होगी दूर, खतौनी सुधार को लेकर योगी सरकार ने दी राहत किसान सम्मान निधि में रोड़ा बन रही बड़ी बाधा अब दूर हो जाएगी। खतौनी सुधार को लेकर य...