प्रयागराज, अप्रैल 18 -- UP TGT PGT Exam date : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एक बार फिर से पीजीटी भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड एवं उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भंग कर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग बनाया गया है। पीजीटी भर्ती परीक्षा पहले 20 व 21 जून 2025 को आयोजित होनी थी लेकिन अब यह 18-19 जून को होगी। परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर नई तिथि 18-19 जून को परीक्षा आयोजन के लिए केंद्र मांगे हैं। बदली तिथि के अनुरूप परीक्षा केंद्र की सूची 20 अप्रैल तक उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है। वहीं प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) की परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि 14 और 15 मई को ही कराई जाएगी। टीजीटी-पीजीटी के लिए 16 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन...