नई दिल्ली, अगस्त 1 -- UP TGT PGT 2025 Date OUT: उत्तर प्रदेश के नवगठित शिक्षा सेवा चयन आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की तयशुदा तिथियों से साफ हो गया है कि राज्य में शिक्षा सेवाओं में बहाली का नया दौर शुरू होने जा रहा है। घोषणा के मुताबिक PGT परीक्षा 15 और 16 अक्तूबर 2025 को, TGT परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2025 को, जबकि TET परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। आयोग ने साफ किया है कि यह कार्यक्रम तय समयसीमा के अनुसार चलाया जाएगा और इसमें बदलाव की संभावना बहुत कम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...