नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- UP TGT Exam Postponed : उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों नौजवान एक बार फिर मायूस हो गए। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती परीक्षा एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है। इस परीक्षा की प्रक्रिया जनवरी 2022 में शुरू हुई थी मगर लंबी खिंचती कहानी में यह पांचवां मौका है जब परीक्षा तय तारीख से ठीक पहले स्थगित कर दी गई। इस फैसले ने अभ्यर्थियों के बीच बेचैनी को और बढ़ा दिया है, क्योंकि कई बार की तैयारियों और दो-दो महीनों की रणनीतियों के बाद भी परीक्षा की अंतिम तिथि अब तक तय नहीं हो सकी।UP TGT Exam Postponed : इस बार क्यों लटकी परीक्षा? सूत्रों का कहना है कि आयोग में नए अध्यक्ष की नियुक्ति में देरी इस ताजा स्थगन का मुख्य कारण है। आयोग की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठते रहे हैं, और अब ताजा निर्णय से उम्मीदवारों म...