नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- UP TET 2025 Postponed : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने कार्यभार संभालते ही एक बड़ा निर्णय लिया है। मंगलवार को आयोग की अपनी पहली बैठक के दौरान, उन्होंने आगामी 29 और 30 जनवरी को होने वाली यूपी टीईटी (UP TET) परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता और सुचिता बनाए रखने के लिए एक वार्षिक कैलेंडर तैयार किया जाए। इसके अलावा, प्रवक्ता (PGT) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम भी जल्द जारी किए जाएंगे।क्यों टाली गई परीक्षा? आयोग ने इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से लिया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी कारणों का विस्तृत विवरण नहीं दिया गया है। नई तारीखों ...