प्रयागराज, अक्टूबर 31 -- UP Junior Aided Teacher Vacancy: यूपी में सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती में 300 से अधिक पद कम हो गए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार अभ्यर्थियों से 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। चार साल इंतजार के बाद अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि इस दौरान सेवानिवृत्ति से रिक्त पद भी जुड़ने से पदों की संख्या बढ़ जाएगी लेकिन सत्यापन में मिली कमी के कारण पदों की संख्या कम हो गई है। सूत्रों के अनुसार सहायक अध्यापकों के विज्ञापित 1504 पदों के सापेक्ष वर्तमान में 1300 से भी कम पद बचे हैं और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों की बजाय 275 से भी कम पद पर अंतिम चयन होगा। ऐसे में सहायक अध्यापक, प्रधानाध्यापक भर्ती परी...