लखनऊ, अक्टूबर 27 -- बिहार के बाद अब देश के 12 राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की मंगलवार से कवायद शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी। बिहार की तरह अब उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। अगले साल तीन प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव। इससे पहले ही चुनाव आयोग एसआईआर कराए जाने की प्रक्रिया को खत्म कर लेगा। इसके लिए चुनाव आयोग यूपी में 1.62 लाख बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई। इस प्रक्रिया के तहत बीएलओ घर-घर जाकर वोटर लिस्ट के एआईआर का कार्य करेंगे। एसआईआर में मतदाता सूची में शामिल ऐसे लोग जो एक स्थान से दूसरे स्था...