प्रमुख संवाददाता, नवम्बर 4 -- UP SIR : उत्तर प्रदेश में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएलओ का प्रशिक्षण पूरा हो गया। मंगलवार से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए बीएलओ घर-घर जाएंगे। इस दौरान मतदाताओं को गणना प्रपत्र दिया जाएगा। यदि 2003 की वोटर लिस्ट में नाम है तो काम आसान हो जाएगा। ऐसे मतदाताओं को गणना प्रपत्र भर कर 2003 की वोटर लिस्ट में जहां नाम है, उसकी फोटो कॉपी बीएलओ को देनी होगी। गणना प्रपत्र के वितरण और संकलन का काम 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक चलेगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा। यदि पिता या दादा का नाम है तो भी चलेगा। उस साल की मतदाता सूची मुहैया कराई जाएगी। इस वोटर लिस्ट को चुनाव आयोग की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। फार्म भरकर 4 दिसम्बर तक अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अफसर यानी ...