हिन्दुस्तान टीम, जनवरी 9 -- UP Schools Closed: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में डीएम के आदेश से अवकाश घोषित किए गए हैं। शुक्रवार को भी कुछ जिलों में डीएम के आदेश से छुट्टियां बढ़ी हैं। वाराणसी में डीएम के निर्देश के बाद बीएसए द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले के कक्षा आठ तक के सभी स्कूल शनिवार को बंद रहेंगे। वाराणसी में 9 वीं और 11 वीं तक की कक्षाओं के लिए गुरुवार को आदेश आया था कि 10 जनवरी तक इनका भौतिक संचालन नहीं किया जाएगा। विद्यालय सुविधानुसार ऑनलाइन कक्षाएं चला सकते हैं। शुक्रवार को गोरखपुर में भी डीएम के निर्देश के बाद बीएसए ने एक कार्यालय आदेश जारी कर सभी बोर्डों के नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों में 10 जनवरी को अवकाश घोषित किया है।...